जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, सभी अंचल अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

THE NEWS FRAME

 Jamshedpur : शनिवार 07 जनवरी, 2023

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होने बताया कि जिले में धान क्रय का लक्ष्य अब  6 लाख क्विंटल कर दिया गया है। वहीं  मात्र 10446.84 क्विंटल धान का ही खरीद किया गया है। सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदा. को निदेश दिया गया कि अगले एक सप्ताह में किसानों से 1.5 लाख क्विंटल धान का क्रय कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएसओ ने कहा कि जिन मिल एवं लैंपस द्वारा एग्रीमेन्ट नहीं किया गया है वे अविलंब करा लें। सभी अंचल अधिकारी को किसानों के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया गया। साथ ही किसानों द्वारा जमा किये गए कागजात का सत्यापन करने के बाद ही अग्रसारित करने का निदेश दिया गया जिसमें जमीन से संबंधित सभी कागजातों का अपलोड होना आवश्यक है। 

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को भुगतान हेतु 1 करोड़ की राशि प्राप्त है, अब तक किसानों को पूर्ण राशि का भुगतान हो जाना चाहिए था परन्तु रसीद समय पर उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण मात्र 20 लाख रु. ही खर्च हो पाया है। सभी सहकारिता प्रसार पदा. को निदेश दिया गया कि किसानों के रसीद को अविलंब जिला प्रबंधक कार्यालय में जमा करें ताकि किसानों का ससमय भुगतान किया जा सके। बैठक में जिला सहकारिता पदा., महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, क्षेत्रीय पदा. प्रदूषण पर्षद, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Comment