जिला अंतर्गत 7 प्रखंड के 8 पंचायत एवं 3 नगर निकायों में आयोजित हुआ शिविर – ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

माननीय विधायक घाटशिला, बहरागोड़ा एवं पोटका पंचायत स्तरीय शिविरों में हुए शामिल, कल्याण मंच से लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया वितरण   

प्रखंडों के वरीय प्रभारी शिविरों में रहे उपस्थित, कैम्प में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए गए

—————————–

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज 7 प्रखंडों के 8 पंचायत एवं 3 नगर निकाय में शिविर का आयोजन किया गया। जमशेदपुर प्रखंड के देवघर पंचायत, पोटका प्रखंड के हाथीबिन्धा पंचायत, घाटशिला प्रखंड के पूर्वी मउभण्डार पंचायत और पश्चिम मउभण्डार पंचायत, मुसाबनी प्रखंड के मुर्गाघुटू पंचायत, डुमरिया प्रखंड के बांकीशोल पंचायत, बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत, गुड़ाबान्दा प्रखंड के गुड़ाबान्दा पंचायत सहित नगर निकाय क्षेत्र में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में बर्मामाईन्स, जुगसलाई नगर परिषद में ईदगाह मैदान जुगसलाई तथा मानगो नगर निगम में जे पी स्कूल शंकोसाई में शिविर लगाकर शिविर में आए आमजनों को सरकार के योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ देने संबंधी आवेदन लिये गए। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

सरकार की योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य को मिले 

माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के मुर्गाघुटू पंचायत, माननीय विधायक श्री समीर मोहंती ने बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत तथा माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार ने पोटका प्रखंड के हाथीबिन्धा पंचायत और डुमरिया प्रखंड के बांकिशोल में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल हुए।  इस अवसर पर माननीय विधायकगण द्वारा कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। तथा सभी लाभुकों को पौधा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। 

माननीय विधायकगण एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने स्टॉल निरीक्षण के क्रम में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली तथा लोगों को सरल, सहज तरीके से आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया बताने के निर्देश दिए ताकि वे त्रुटिरहित आवेदन जमा कर सकें।  

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

इस अवसर पर माननीय विधायकगण ने बताया कि राज्य सरकार इस दिशा में कृत संकल्पित है कि एक भी योग्य लाभुक ऐसा नहीं हो जिसे योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत रहे। आपके अपने पंचायत में शिविर लगाने का उद्देश्य ही सभी सुयोग्य को सरकार की योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करना है। उन्होने आगामी शिविरों में भी ग्रामीणों को शिविर में आकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया, बताया कि एक महीने तक प्रशासन के अधिकारी और कर्मी सभी पंचायतों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ देंगे, इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें।       

ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए क्रियान्वित योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड की पहल पर राज्य सरकार द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया गया है। यह योजना छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। उन्होंने ग्रीन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी दिया और शिविर में आवेदन देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। 

THE NEWS FRAME

विभागीय स्टॉल पर दी जा रही योजनाओं की जानकारी  

24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत स्तरीय शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी शिविर स्थल पर स्वास्थ्य जांच कैम्प लगाकर हेल्थ चेकअप एवं दवा का वितरण किया जा रहा। 

अबुआ आवास योजना, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग,  विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए  स्टॉल में बड़ी संख्या में ग्रामीण योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवेदन जमा करा रहे। शिविरों में कंबल, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी, लुंगी का वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की ऑन द स्पॉट स्वीकृति, कल्याण विभाग की और से साईकिल की राशि का वितरण, जे. एस. एल. पी. एस. की और महिला समूहों को पहचान पत्र एवम अन्य योजनाओं का लाभ, राजस्व विभाग की ओर से जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं वनपट्टा, पशुपालन विभाग से पशुधन योजना का लाभ, सर्वजन पेंशन, नया आधार पंजीकरण व आधार कार्ड में सुधार का लाभ दिया जा रहा। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment