जिलाधिकारी सह उपायुक्त ने घाटशिला स्थित आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी, प्राचार्य व वार्डन को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों में सुधार लाने का निर्देश

हेरिटेज विलेज चेंगजोड़ा का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

जमशेदपुर: जिलाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान घाटशिला प्रखंड के ऊपर पावड़ा स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने भवनों की स्थिति, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने क्लास रूम, खेल मैदान, रसोई घर, छात्रावास, स्टोर रूम, कंप्यूटर लैब, शौचालय आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई क्लास रूम में पंखे व बल्ब नहीं मिले, शौचालय व रसोई घर में गंदगी, खेल मैदान का समुचित रख-रखाव नहीं होना व अन्य व्यवस्थाएं नहीं मिलीं। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एवं वार्डन को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने तथा सात दिनों के अंदर आवश्यक कदम नहीं उठाए जाने पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। दोनों को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया। उन्होंने प्राचार्य एवं वार्डन को सभी मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखने, बच्चों को मेनू के अनुसार पोषाहार उपलब्ध कराने, परिसर की साफ-सफाई करने, पौधारोपण करने एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : पंजाब एफसी ने मुंबई सिटी पर आसान जीत दर्ज की, केरल ब्लास्टर्स ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया

जिला पदाधिकारी सह उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आईटीडीए एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया तथा एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ को अपने जलग्रहण क्षेत्र के आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी सह उपायुक्त ने हेरिटेज विलेज, चेंगजोड़ा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया तथा पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर हेरिटेज विलेज का समुचित रख-रखाव एवं बेहतर संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेंद्र गुप्ता, एसडीओ घाटशिला श्री सच्चिदानंद महतो, बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment