जा रहे थे शादी में, चले गए परलोक। हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तीन की हुई दर्दनाक मौत।

THE NEWS FRAME

औरंगाबाद : अत्यंत दुखद समाचार। आज दिनांक 15 जुलाई, 2021 को आदित्यपुर से औरंगाबाद जा रही कार से हुआ भयंकर एक्सीडेंट जिसमें ड्राइवर सहित परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही जान चली गई। 

बता दें कि आदित्यपुर के रहने वाली रेनू शर्मा, उनका परिवार और ड्राइवर को लेकर कुल सात लोग रेणु शर्मा के बेटे की शादी में औरंगाबाद जा रहा था। औरंगाबाद से पहले हाइवे में रानीगंज नामक एक गाँव के पास यह हादसा हुआ। कार का ड्राइवर एक खड़ी ट्रक में जाकर जोर का धक्का मार दिया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की रेनू शर्मा के पिताजी सुरेंद्र शर्मा, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु उसी समय हो गई। 

अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में चल रहा है। जिसमें से रेनू शर्मा सुरक्षित है जबकि अन्य की हालत अभी तक कि जानकारी के मुताबिक गंभीर है। 

औरंगाबाद के समाजसेवी प्रदीप शर्मा और सत्येंद्र शर्मा घायलों की सहायता में लगे हुए हैं। साथ ही रेणु शर्मा को आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ड्राइवर नींद में था। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को शक्ति प्रदान करें।

पढ़ें खास खबर– 

वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।

हुर्रे! खुल गया जुबली पार्क। लेकिन रखें सावधानी। पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ।

भाजपा कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं – उलीडीह मंडल।

बिहार के गया में कोरोना बना खिलौना।

Leave a Comment