जागृति सेवा समिति द्वारा आयोजित माँ मनसा पूजा समारोह मे शामिल हुए कांग्रेस नेता पप्पू सिंह।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जागृति सेवा समिति द्वारा आयोजित माँ मनसा पूजा समारोह में शामिल हुए कांग्रेस नेता पप्पू सिंह, फीता काटकर किया उद्घाटन, माता से माँगा सबके खुशहाली का आशीष। 

जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 मे जागृति सेवा समिति के द्वारा भव्य मनसा पूजा का आयोजन किया गया, इस मौके पर कांग्रेस नेता सह प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह यहाँ अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए जहाँ उन्होने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया। 

THE NEWS FRAME

इसके बाद उन्होंने माँ मनसा की पूजा अर्चना विधिवत रूप से की, श्री पप्पू सिंह ने इस दौरान पूजा आयोजन समिती कों इस भव्य पूजन अनुष्ठान के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया, साथ ही माता से सबके खुशहाली और क्षेत्र के विकास की कामना की। 

मौके पर भवानी सिंह, अभिनंदन सिंह, वीरू कुमार, डब्लू ब्रज किशोर, कुमार राजा, समेत सैकड़ों की संख्या में बस्तीवासी मौजूद रहे। 

Leave a Comment