जसविंदर सिंह बने ऑल ओवर इंडिया 27 वां पद पाने वाल झारखंड के एक लौते खिलाड़ी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जसविंदर सिंह ने 6th एमएमए नेशनल चैम्पियनशिप – 2023 में पूरे भारत में 27 वां रैंक हासिल कर झारखंड का मान बढ़ाया। वे जमशेदपुर शहर के टुइलाडुंगरी स्थित एके एमएमए एकेडमी से एमएमए और मुआयथाई फ़ाइट्स का प्रशिक्षण ले रहे है। एके एमएमए एकेडमी के संस्थापक और  प्रशिक्षक अंगराज जी की मेहनत यहाँ साफ़ झलक रही है। 

बता दें की जसविंदर सिंह पिछले 2.5 वर्षों से अंगराज जी के द्वारा प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन 2.5 वर्षों  में उन्होंने ऐमेचर एमएमए फ़ाइट्स में 9 जीत और 1 हार जैसा महान एमएमए रिकॉर्ड बनाया है। इस अवसर पर उनके महागुरु अंगराज जी का कहना है कि अगर वह इसी तरह कड़ी मेहनत करते हैं और अपने फ़ोकस को ऐसे ही बनाये रखते है तो आने वाले भविष्य में जल्द ही उनकी गिनती झारखंड के प्रो एमएमए फाइटरस में शामिल होगी। इस जीत के लिए मेरी और एके एमएमए एकेडमी की तरफ से जसविंदर सिंह को हार्दिक शुभकामनायें। 

Leave a Comment