Jamshedpur : आज दिनांक 21 जून, 2021 को मानगो, जवाहरनगर, रोड नंबर-4 के युवाओं के द्वारा उलिडीह मण्डल युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने पर राहुल कुमार का भगवा अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया गया। जिसमें राहुल सिंह, गोलु सिंह, धीरज और स्थानीय युवक शामिल हुए।
वहीं उलीडीह मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित युवाओं को वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए योग दिवस मनाने की सलाह दी। साथ ही अपने क्षेत्र और समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए एकजुट होने का आह्वन भी किया।
पढ़ें खास खबर–
योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी
कोविड-19 पर अब तक की ताज़ा जानकारी
जानें कोरोना वायरस की अनसुलझी दुनियां।
कोरोना में भारतीयों ने बनाया स्विसबैंक को अरबपति।
हलासन बनाये सदा दिन जवान।