रांगामाटिया में जल संकट, ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को दिया जायेगा ज्ञापन

पूर्वी सिंहभूम: रांगामाटिया में जल संकट, ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिया जायेगा ज्ञापन

जमशेदपुर, 6 अप्रैल 2024: पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड में स्थित ग्राम पंचायत केन्दुआ के रांगामाटिया 1 गांव के ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गांव में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए बनाए गए रांगामाटिया 1 जल नल में पानी की कमी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने राइट टू रिकॉल पार्टी के पोटका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बीर सिंह देवगम की अगुवाई में उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपा जायेगा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि रांगामाटिया 1 जल नल योजना के तहत गांव में पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई और घरों में नल भी नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने बार-बार पंचायत और प्रखंड प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

World's best IQ level developed system
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

यह भी पढ़ें : लॉयर्स डिफेंस की प्रतिनिधिमंडल रांची में हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे से मिलकर उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी

रांगामाटिया में जल संकट

रांगामाटिया में जो पानी की टंकी लगी है वह भी सूना पड़ा है । और यह व्यवस्थापिका को मुंह चिढ़ा रहा है। बीर सिंह देवगम ने कहा कि ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई है।

उपायुक्त ने ग्रामीणों के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है।

अतिरिक्त जानकारी:

  • ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी मांग की है कि जल नल योजना में भ्रष्टाचार की जांच की जाए।
  • ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

वीडियो देखें :

IQS banner
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

Leave a Comment