जल जीवन मिशन के तहत निर्मित 100% FHTC जलापूर्ति योजनाओं एवं वाल पेंटिंग के कार्यों की हुई जाँच।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 06 फरवरी, 2023

पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हरिणा पंचायत के फूलझरिया, काटाशोल, उदाल, धातकीडीह एवं नारदा पंचायत के देंग्राम, नारदा गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित 100% FHTC जलापूर्ति योजनाओं एवं वाल पेंटिंग के कार्यों का कनीय अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा पोटका, जिला समन्वयक MIS एवं IEC आदित्यपुर प्रमंडल द्वारा निरिक्षण किया गया। 

मौके पर ग्राम जल एवं स्वछता समिति के सदस्यो को जल जीवन मिशन के बारे में विभिन्न आयाम, जल संरक्षण, पेयजल का रख-रखाव ,जल जांच, समुदाय की भूमिका आदि जानकारी दिया गया एवं हर घर जल उत्सव मानाने के बारे में बताया गया। घरों में पानी के लिए लगे टेप कनेक्शन के रख रखाव हेतु पानी समिति के सदस्यों को सक्रिय रूप से कार्य कर ग्राम स्तर पर ही समस्या का समाधान करने के बारे में बताया गया। 

प्रशिक्षित जल सहिया दीदी FTK के माध्यम से ग्राम के जल स्रोतो का नियमित जल जांच करते हुए WQMS पोर्टल अपलोड करने एवं झार जल एप से विभिन्न गतिविधिओं को जलसहिया प्रदर्शन, स्वच्छताग्राही प्रदर्शन, चापाकल सर्वे, FTK सर्वे एवं सैनिटरी सर्वे के कार्यों को ऑनलाइन अपलोड करने के सम्पूर्ण विधि को विस्तृत रूप में  समझाया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत नाडेप, सोक पीट एवं कम्पोस्ट पीट निर्माण कर ग्रामों को स्टार रेटिंग में लाने का विस्तारपूर्वक जानकारी मुखिया, ग्राम प्रधान एवं जलसाहियाओं को दिया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment