जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का सड़क जाम

सरिया/गिरीडीह: सरिया के काला रोड में जलजमाव की समस्या ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है। बगोदर-सरिया के काला रोड में नाली निर्माण के बाद जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है। इससे परेशान ग्रामीणों ने सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि जलजमाव की समस्या को तुरंत सुलझाया जाए और दोषी ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए।

इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे धर्मपाल महतो ने बताया कि आमतौर पर नाली न होने से जलजमाव की समस्या होती है, लेकिन सरिया नगर पंचायत के काला रोड में समस्या उल्टी है। यहां नाली बनने के कारण जलजमाव हो रहा है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी से तंग आकर ग्रामीणों ने सड़क जाम का कदम उठाया।

यह भी पढ़ें : कोलकाता के अपोलो कैंसर सेंटर ने रेवर क्रॉस्ड फ्यूज्ड एक्टोपिक किडनी के लिए भारत की पहली रोबोटिक सर्जरी की

प्रशासन की प्रतिक्रिया:

इस मामले में विभाग के जेई राहुल कुमार ने बताया कि नाली निर्माण का टेंडर पास हो चुका है और काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके बाद सड़क जाम को हटा दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

वीडियो देखें : 

Leave a Comment