Connect with us

झारखंड

“जय हो” के उदघोष के साथ ट्रैकिंग करते हिन्द आईटीआई के बच्चे।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

ज्ञान और स्वास्थ्य की “जय हो” कार्यक्रम के तहत ट्रैकिंग का आनंद लेने आज दिनांक 24 नवम्बर, 2023 को हिन्द आईटीआई की पूरी टीम मानगो पारडीह स्थित पहाड़ी पर पहुंची। 

आज का यह ट्रैकिंग कार्यक्रम हिन्द ITI के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन के सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सेवा निवृत्त नेवी के जवान एवं “जय हो” टीम के मुख्य सदस्य हरेन्दू शर्मा और अर्जुन ठाकुर शामिल हुए वहीं विशेष अतिथि के रूप में IQS के CEO श्री अनिल कुमार मौर्य एवं मस्कत, ओमान से जमशेदपुर शहर घूमने आए श्री राकेश कुमार उपस्थित हुए।

THE NEWS FRAME

बता दें कि सुबह 5:30 बजे पूरी टीम ट्रैकिंग के लिए पारडीह स्थित सिटी इन होटल के पीछे पहाड़ी पर पहुंची और ट्रैकिंग आरम्भ की। इस पहाड़ी पर स्थित झरने के पास सभी ने योग और स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा की। तत्पश्चात आईटीआई के बच्चों के बीच नेवी के पूर्व जवान हरेन्दू सर ने स्वास्थ्य से जुड़ी बातों को बताते हुए कसरत कराया। वहीं अनिल कुमार मौर्य ने बच्चों के बीच नशा से दूर रहने की अपील की।

THE NEWS FRAME

ट्रैकिंग और कसरत के उपरांत सभी ने नाश्ता के तौर पर चना, सलाद, केला आदि ग्रहण किया। आज का यह ट्रैकिंग कार्यक्रम सुबह 8 बजे तक चला।

इस ट्रैकिंग कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्द आईटीआई साहिद अंसारी, एमडी सेराज, सैयद शारिक अली, मोहम्मद जिलानी, एमडी कैफ, अरमान बाबू, एमडी फिरदौस, एमडी कामिल, अतीकुर रहमान, नेयाजुद्दीन, एमडी अज़हर, ज्ञान प्रकाश और बासित अली खान शामिल हुए।



Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *