जय प्रकाश विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री अर्जुन शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लायंस क्लब ने किया सम्मानित।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 29 जून, 2022

मानगो के रहने वाले समाजसेवी एवं जय प्रकाश विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री अर्जुन शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था लायंस क्लब द्वारा जमशेदपुर के होटल ब्लू बर्ड्स में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उनके सामाजिक कार्यों और विचारधारा को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि निरंतर सेवा देते हुए समाज के कई पहलुओं को उन्होंने देखा और समझा है और जितना आनंद उन्हें मानव सेवा में लगता है उतना ही आनंद किसी जीव की सेवा करने में। सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि वह अपने स्तर से लोगों की सेवा करें। सामाजिक प्रेम बनाये रखे।

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि श्री अर्जुन शर्मा समाजसेवी, शिक्षक होने के साथ ही योग गुरु भी हैं और वे पिछले कई वर्षों से योग की निःशुल्क शिक्षा देते आ रहे हैं। साथ ही इनके विद्यालय में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था भी है। हमारे समाज को शर्मा जी जैसे सामाजिक प्राणी की आवश्यता है।

आपके नेक कार्यों के लिए “द न्यूज फ्रेम” की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Comment