जयप्रकाश स्कूल में शुरू हुआ योगाभ्यास। योग से होगा शरीर निरोग, बढ़ेगा मानसिक तथा बौद्धिक विकास – अर्जुन शर्मा

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक 13 मई 2023 को जयप्रकाश स्कूल जीपीएस संकोसाई रोड नंबर 5 जयप्रकाश नगर में योगाभ्यास कराया गया, पूरे देश भर में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, योगासन एसोसिएशन एवं अन्य योगा संस्थाओं के द्वारा योग की रुचि को छोटे बच्चे के भीतर जागृत करने के उद्देश्य योगाभ्यास कराया जा रहा है।  विगत दिनों में शहर के डिमना लेक परिसर में विशाल शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके आधार पर स्कूल स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में जेपी स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को योग का अभ्यास कराया गया। 

स्कूल के प्रबंधक के सचिव अर्जुन शर्मा ने कहा है कि योग से शरीर ही निरोग रहता है और आगामी 21 जून विश्व योगा दिवस के अवसर पर विशेष रूप से अभ्यास निरंतर कराया जाएगा। ताकि उनका शरीर निरोग रहे और उनका शारीरिक मानसिक तथा बौद्धिक विकास भी तेजी से हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्रा शिक्षक शिक्षिकाओं ने बड चढ़कर भाग लिया तथा योगाभ्यास किया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment