Connect with us

बिहार

जमीन विवाद में दबंगों का कहर: 70-80 घरों को जलाकर राख किया, पूरे गांव में तनाव।

Published

on

जमीन विवाद में दबंगों का कहर: 70-80 घरों को जलाकर राख किया, पूरे गांव में तनाव।

नवादा : बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के कृष्णा नगर टोला में एक भयावह घटना सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने पूरे टोले को आग के हवाले कर दिया, जिसमें 70 से 80 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। घटना के दौरान फायरिंग भी की गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है।

घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार और सदर डीएसपी के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सारा गांव जलकर खाक हो चुका था।

यह भी पढ़ें :  “ना सहेंगे, ना कहेंगे, बदल कर रहेंगे” – भाजपा करेगी परिवर्तन यात्रा का आगाज।

मामले की पृष्ठभूमि में पता चला है कि पासवान और मांझी समुदाय के बीच गैर मजरुआ जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। इस जमीन पर दोनों पक्षों का सरकारी पर्चा है और टाइटल सूट का मामला भी कोर्ट में लंबित है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस जमीन पर पिछले 15-20 सालों से रह रहे थे, लेकिन आरोपी शाम नंदु पासवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर अचानक गांव में आग लगा दी।

इस घटना ने गांव वालों को भुखमरी के कगार पर ला दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर दमकल गाड़ियों को भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से जल्द न्याय की उम्मीद है, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

Loading

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार

भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ की 345वीं बैठक संपन्न, शिक्षक सम्मान योजना लागू करने की मांग

Published

on

THE NEWS FRAME

बेगूसराय : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था IPTA की 345वीं बैठक बिहार के बेगूसराय जिले के बिशनपुर में माननीय आनंद सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में देशभर से निजी शिक्षक शामिल हुए और शिक्षा नीति को सुदृढ़ करने में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि देश की 90% वास्तविक शिक्षा प्रणाली निजी शिक्षकों के योगदान से संचालित होती है, चाहे वह पुरानी शिक्षा नीति हो या नई। इसमें देशभर के 50 लाख से अधिक निजी शिक्षक दृढ़ संकल्पित होकर योगदान दे रहे हैं। ऐसे में संघ ने मांग की कि संविधान में उनके अधिकारों को सुरक्षित करते हुए ‘शिक्षक सम्मान योजना’ अतिशीघ्र लागू की जाए। इस योजना के तहत उन शिक्षकों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी, जो लाचार, बेबस और विचारहीन स्थिति में हैं।

Read more : NIT जमशेदपुर में ‘ग्रीन क्रेडिट और ईको-लेबलिंग’ पर उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 

संघ के पदाधिकारियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के मंत्रियों से आग्रह किया कि इस संघर्ष को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बिहार से इस आंदोलन का बिगुल जोर-शोर से बजाया जा रहा है, और संगठन को विश्वास है कि राज्य व केंद्र सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करेगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से आनंद सिंह, इंद्रजीत दास, नीरज गुप्ता, राजीव कुमार, संतोष दास, ब्यूटी गुप्ता, सावित्री देवी, गोलू कुमार, मौसमी दास, पूजा देवी और डॉ. परमानंद मोदी सहित कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।

संघ ने एकजुटता का संदेश देते हुए शिक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार से आवश्यक सहयोग की उम्मीद जताई है।

वीडियो देखें : 

Loading

Continue Reading

बिहार

राजेंद्र कुमार घोष का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Published

on

राजेंद्र कुमार घोष का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

भारतीय पत्रकार संघ लखीसराय ने शोक सभा आयोजित की।

लखीसराय, बिहार: भारतीय पत्रकार संघ लखीसराय इकाई के तत्वावधान में प्रभात खबर कार्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता भारतीय पत्रकार संघ लखीसराय जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने की तथा संचालन जेपी सिंह ने किया।

इस शोक सभा के आयोजन पर भारतीय पत्रकार संघ के पत्रकार साथियों ने दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राजेंद्र कुमार घोष उर्फ ​​बच्चन जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत पत्रकार राजेंद्र कुमार घोष उर्फ ​​बच्चन जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। दिवंगत पत्रकार राजेंद्र कुमार घोष उर्फ ​​बच्चन जी एक साहसी एवं ईमानदार पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता कर मिसाल कायम की। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

इस शोक सभा में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव विश्वनाथ कुमार गुप्ता, राजीव मुरारी सिंह, संतोष पांडेय, अमलेश पांडेय, जेपी सिंह, चंदन मिश्रा, आलोक कुमार सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए।

Loading

Continue Reading

बिहार

इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा इकाई के जिलाध्यक्ष बनाए गए राकेश रौशन।

Published

on

इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा इकाई के जिलाध्यक्ष बनाए गए राकेश रौशन।

इंडियन जर्नालिस्ट एसोसिएशन के नवादा इकाई की संगठनात्मक बैठक संपन्न। सुचिता के साथ सकारात्मक पत्रकारिता को दें प्राथमिकता – संजय सुमन

नवादा, बिहार: देश में पत्रकार हितों की रक्षा के लिये सतत संघर्षरत संगठन इंडियन जर्नालिस्ट एशोसीएशन के नवादा इकाई की संगठनात्मक बैठक नगर स्थित प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता संजय सुमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा इकाई के जिलाअध्यक्ष सर्वसम्मति से राकेश रौशन को बनाया गया। बैठक में संजय सुमन ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा एवं वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की चुनौती पर कहा की पत्रकारों को सुचिता एवं सकारात्मक पत्रकारिता पर बल देने की जरूरत है। उन्होंने कहा की हर शब्द का अपना कलेवर होता है, इसलिए शब्दों का चयन पर पत्रकार को खास ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए पत्रकारिता में सफलता का मूल मंत्र दिया। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिँह ने कहा की वर्तमान समय में बदलते परिवेश में मिडियाकर्मियों के लिये समय समय पर कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की पत्रकारों की भाषा शैली सहज और परिपक्क होनी चाहिए।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : चक्रधरपुर वन विश्रमागार में आजसू पार्टी का बैठक आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा के नेतृत्व में हुआ सम्पन्न।

उन्होंने खोजी पत्रकारिता एवं पत्रकारिता की बारीकीयों को समझते हुए धरातलीय पत्रकारिता पर जोर देतें हुए कहा की समाचार को बिना लाग लपेट के फैक्ट के साथ प्रकाशित करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार सह नवादा लाइव के संपादक वरुनेन्द्र कुमार ने कहा की शोशल मिडिया के इस दौर में सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं एवं आकस्मिक दुर्घटनाओ में पत्रकार को मदद करने के लिये निधि कोष बनाने पर बल दिया।

संगठन के अध्यक्ष राकेश रौशन ने कहा की हमारा संगठन हमेशा पत्रकार हितो की रक्षा के लिये ततपर रहेगा। हमलोग बिना भेदभाव के साथ पत्रकारों को सहायता एवं सहयोग भी करेंगे।

बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडो के दर्जनों पत्रकारों ने सुचिता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करने का संकल्प भी लिया। मौके पर पत्रकार मिथिलेश कुमार, सुल्तान अख्तर, धर्मेन्द्र कुमार नीक्कू, चंदन कुमार, रजनीश कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार, नरेंद्र सिँह, कृष्ण कुमार चंचल, अवध भारती, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, गुलाम गौस सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

वीडियो देखें:

Loading

Continue Reading

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.