जमाई सष्टि के दिन बंगाली समाज ने दामाद को दिए नए वस्त्र और अच्छे परोसे विभिन्न पकवान।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक: 25/5/2023, बृहस्पतिवार को बंगाली समाज में दामाद के लिए विशेष पर्व “जमाई सष्टि” मनाया गया। इस दिन बंगाली समाज में सासू मां के द्वारा दामाद को नए वस्त्र और अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर परोसा जाता है। दामाद भी अपने सासू मां को मिठाई एवं नए वस्त्र देकर उनका आशीर्वाद लेते हुए और विधिवत तरीके से ससुराल में दामाद का आवभगत एवं खातिरदारी किया जाता है। 

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी का भी इसी तरह से स्वागत किया गया। उनका ससुराल घाटशिला स्थित मऊ भंडार में है, उनके ससुर श्री संतोष कुमार पंडित, सासू मां श्रीमती स्वर्णमई पंडित है, उनकी शादी को हुए 20 साल हो चुके हैं, और उनका आदर सत्कार हर बार इस तरह से किया जाता है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment