जमशेदपुर DC कार्यालय के समीप सहियाओं का प्रदर्शन, रखी अपनी मांग। समर्थन में आये BJP नेता विमल बैठा

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : सोमवार 30 जनवरी, 2023

राज्य की 42000 सहियाओं ने किया हड़ताल। इस क्रम में आज जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समीप प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रखा। मौके पर बीजेपी नेता विमल बैठा ने भी सहियाओं समर्थन किया। बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्य करने वाली सहिया को उनके कार्य करने के बदले माह में सहयोग राशि दिया जाता है वह भी 2000 रुपए। आप को जानकर आश्चर्य होगा आज के समय में इन सहियाओं को कोई मानदेय नहीं दिया जाता है। डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते हुए सहियाओं ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग है कि उनका मानदेय फिक्स करते हुए 18000 रुपए प्रतिमाह किया जाए। 

Leave a Comment