Jamshedpur : समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। बता दें कि चक्रवर्ती तूफान यास के दूसरे दिन भी यह संस्था मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में असहाय लोगों की मदद के लिए निकल पड़ा है। खासकर दाई गुट्टू, कुंवर बस्ती, कपाली, रोज वैली और नदी किनारे स्थित गलियों में घूम-घूमकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद की।
वहीं मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बनाये गए आश्रय गृहों एवं सुरक्षित स्थान में पहुंचाए गए लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की। इस सेवा में भरपूर सहयोग देने के लिए सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, किड्स नेशनल प्ले स्कूल के डायरेक्टर हुजैफा आलम, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान और समाज सेवी आफताब आलम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्य को प्रमुखता से करते हुए सबसे पहले क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की खोज कर उन्हें राहत सामग्री भेंट की। वहीं हरिजन बस्ती प्राथमिक विद्यालय और ओल्ड पुरुलिया रोड कपाली रोड के निकट असहाय लोगों को सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मिनरल वॉटर, बिस्कुट का पैकेट, चूड़ा, गुड़ और मिक्सचर दिया गया जिससे वे अपने भूख को मिटा सके।
पढ़ें खास खबर–
दुनियां के टॉप 10 अमीरो के नाम जानिए।
जाती न देखें गुरु की, जब ज्ञान मिले अनंत। अज्ञानी तू क्या जाने, जो रहे हमेशा कुसंत।।
क्या क्रिप्टोकरेंसी भविष्य की एक अहम जरूरत बन सकती है? वैसे जितनी तेजी से इनका वैल्यू बढ़ा था उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गया है।