जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नामांकन जारी

जमशेदपुर, 30 मार्च 2024: जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में एक वर्ष के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्राएं 30 अप्रैल तक नामांकन कर सकती हैं।

जानकारी के अनुसार जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में एक वर्ष के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया मार्च महीने से शुरू हो चुकी है। यह कोर्स छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए शुरू किए गए हैं।

माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स शुरू किए हैं। नामांकन 30 अप्रैल तक चलेगा और चयनित उम्मीदवारों की सूची अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : एमजीएम अस्पताल में जरूरतमंदों को समाज सेवी सोनी मिश्र ने करवाया भोजन

प्रत्येक सत्र के लिए 3000 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। छात्राओं को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक माह 500 रुपये देने का भी प्रावधान किया गया है।

माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने बताया कि छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं।

THE NEWS FRAME

चयनित उम्मीदवारों की सूची अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी।

प्रत्येक सत्र की फीस 3000 रुपये है। छात्राओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक माह 500 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय में निम्नलिखित सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (MCA/BCA)
  • डिजिटल मार्केटिंग कला एवं इवेन्ट मैनेजमेंट
  • GST
  • फूड माइक्रोबायोलॉजी
  • फोरेंसिक साइंस
  • प्लान्ट टिशू कल्चर
  • गिटार (स्पैनिश) एवं कथक
  • सेरीकल्चर

योग्यता:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (MCA/BCA): बीएससी/बीकॉम/बीए में 45% अंक
  • डिजिटल मार्केटिंग कला एवं इवेन्ट मैनेजमेंट: स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम सत्र की छात्राएं जिनके 45% अंक हों
  • GST: स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम सत्र की छात्राएं जिनके 45% अंक हों
  • फूड माइक्रोबायोलॉजी: बीएससी बायोटेक/बॉटनी में 45% अंक
  • फोरेंसिक साइंस: बीएससी बायोटेक/बॉटनी/एग्रीकल्चर में 45% अंक
  • प्लान्ट टिशू कल्चर: बीएससी बायोटेक/बॉटनी में 45% अंक
  • गिटार (स्पैनिश) एवं कथक: किसी भी संकाय में स्नातक/स्नातकोत्तर
  • सेरीकल्चर: कला/विज्ञान/वाणिज्य के अंतिम सत्र की छात्राएं जिनके 45% अंक हों

इच्छुक छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट या कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं।

अधिक जानकारी के लिए:

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी

वेबसाइट: www.jwu.ac.in

फोन नंबर: 0657-2566444

यह सर्टिफिकेट कोर्स छात्राओं को रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेंगे।

25 लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने पत्नी को मारी गोली।

iqs
Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Comment