जमशेदपुर। सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी, कोलकाता के द्वारा 38वां एआईयू (ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी) ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल का आयोजन 8 से 12 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं की टीम भाग लेने के लिए 7 जनवरी को कोलकाता के लिए रवाना होगी।
माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में इस वर्ष जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की टीम यूथ फेस्टिवल में भाग ले रही है। टीम का नेतृत्व विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, स्पोर्ट्स और कल्चर के चेयरमैन डॉ सनातन दीप, श्रीमती सुधा दीप और अन्य शिक्षक कर रहे हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी छात्राएं
25 छात्राओं की यह टीम 11 प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग शिक्षक छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे:
- ग्रुप सॉन्ग: निर्देशन – डॉ सनातन दीप
- फोक डांस और ग्रुप डांस: निर्देशन – श्रीमती सुधा दीप
- एलोकेशन और डिबेट: निर्देशन – डॉ पुष्पा कुमारी
- स्किट और माइम: निर्देशन – डॉ शालिनी प्रसाद
- सोलो सिंगिंग: निर्देशन – डॉ राजश्री
यह भी पढ़ें : फायरिंग से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक: कोल्हान डीआईजी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
टीम के सदस्य और कार्यक्रम की जानकारी
इस टीम में शामिल छात्राओं के नाम हैं: अनमोल परी मिश्रा, अर्पिता दास, वर्षा पति, सिमरन गुप्ता, लकी कुमारी, सौमी मुखर्जी, प्रियांशी गोप, दिव्या कुमारी, सृष्टि सुमन, चैताली कुमारी, रिया कुमारी, प्रतिष्ठा मजूमदार, अमृत कौर, बिसंगति दत्ता, जूली कुमारी गुप्ता, श्रुति सोय, रोशनी कुमारी, सृष्टि प्रिया, अंकिता सेतुआ, कविता महानंद, तनीषा मुखर्जी, श्रेया पॉल, नियति कमल, कोमल प्रसाद और मोंद्रिता चटर्जी।
कुलपति का संदेश
टीम को प्रोत्साहित करते हुए कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अंजिला गुप्ता ने कहा, “हमारे विश्वविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। इस यूथ फेस्टिवल में भी वे अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी।”
यह आयोजन छात्राओं को अपनी कला और रचनात्मकता प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।