जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इंटर में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एआईडीएसओ ने सौंपा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  : मंगलवार 23 अगस्त, 2022

आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से जैक सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि हर वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ रही है लेकिन वर्कर्स कॉलेज में 2010 में  918 सीट था लेकिन आज 2022 में उससे भी सीट 512 कर दिया गया है, इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट लगभग 90% है लेकिन सीटो की संख्या बहुत कम है, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में पटमदा, बोदाम, चक्रधरपुर, चांडिल, इतने ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र पढ़ने आते है और मानगो क्षेत्र में मात्र एक सरकारी महाविद्यालय और सीट नही बढ़ने के कारण निजी महाविद्यालय छात्रों का आर्थिक दोहन कर रहा है, इसीलिए इंटरमीडिएट के आर्ट्स में 2 यूनिट (252) और कॉमर्स में 1 यूनिट (126) सीट बढ़ाया जाए।

आज के कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष शुभम झा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, अमित कुमार,चंदन,विशाल,विवेक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment