जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर लायंस फ्रेटरनिटी और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रेड क्रॉस समिति के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सभी लायंस क्लब के प्रतिनिधि यहां पर आए और बहुतों ने ब्लड भी डोनेट किया। रक्तदान एक बहुत ही नेक कार्य है और लायंस की यह पहल मानवता की सेवा की मिसाल है। कैंप का उद्घाटन चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एवं सेक्रेटरी मानव केडिया एवं लायंस रीजन वन के रीजन चेयरपर्सन शुभम बाजपेई द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पाल आनंद चौधरी राजीव रंजन एवं प्रथम उप जिला पाल सीमा वाजपेई भी मौजूद थी। जॉन चेयरपर्सन ऐस ऐस गडीयां, मंजू सिंह पुष्पा सिंह और डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी सारिका सिंह उपस्थिति थे। इस अवसर पर काली माटी की प्रेसिडेंट अंजलि बाजपेई अविनाश सिंह बिना शुक्ला जैस्मिन अदेशारा नीतू सिंह मधुरिमा अनीता एवं अन्य सभी सदस्यों ने जिम्मेदारी संभाली और सुचारू रूप से इस कैंप का संचालन किया।
जमशेदपुर के सभी क्लबो ने इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और रक्तदान भी किया जिसमें नेहा चौधरी नवनीत चौधरी सुचित्रा रुंगटा लायन अभिषेक लखन जेना राहुल सिंह आदि प्रमुख है। इस कार्यक्रम की परिकल्पना रीजन चेयरपर्सन शुभम वाजपेई द्वारा की गई थी जिसमें सभी क्लबों ने भरपूर सहयोग दिया एवं सभी सामाजिक संस्थाओं में भरपूर समर्थन दिया। इस अवसर पर सब मिलकर 100 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ।
अन्य संस्थाओं में रोटरी क्लब, इनरव्हील, जमशेदपुर वूमेन’ एस क्लब, जेसीआई अग्रवाल समाज, अग्रवाल युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच, संभव, हेल्प क्रॉस आदि के सदस्य उपस्थित थे।