जमशेदपुर में होगा अब – जल सत्याग्रह।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 14 जनवरी , 2022

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के मामले में जुस्को के वादा खिलाफी के विरूद्ध जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय 16 जनवरी, 2022 से जल सत्याग्रह की शुरूआत करेंगे। जल सत्याग्रह गोलमुरी केबुल टाऊन के न्यू डीएस फ्लैट मैदान में होगा। 16 जनवरी को श्री राय वहाँ एक दिवसीय सत्याग्रह पर बैठेंगे।

केबुल बस्ती में न्यू डी एस फ्लैट के घर-घर में पेयजल का कनेक्शन तथा जमशेदुपर विधानसभा क्षेत्र के बाबुडीह, लालभट्टा, कल्याणनगर सहित बर्मामाइंस, टीनप्लेट, नामदा बस्ती, जेम्को, इंद्रानगर आदि इलाकों में वादा करने के बावजूद जुस्को द्वारा पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। भुइयांडीह के ब्रह्माण टोला से जल निकासी की समस्या का समाधान भी जुस्को द्वारा नहीं की जा रही है। 

विडंबना है कि टाटा लीज क्षेत्र की विभिन्न बस्ती में जुस्को किसी न किसी बहाने पेयजल का कनेक्शन देने के वादा से मुकर रहा है। कल मकर संक्रांति के दिन से जल सत्याग्रह का अभियान आरंभ होगा और आने वाले दिनों में इसपर विस्तार दिया जाएगा। जिन इलाकों में दिसंबंर, 2022 के पहले पेयजल कनेक्शन देने का वादा लिखित रूप में जुस्को ने दिया है तथा उपायुक्त सहित जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों के साथ कई बैठकों में इसकी रूपरेखा प्रस्तुत किया है परंतु जुस्को का यह वादा केबल कागजी बनकर रह गयी है।

पेयजल मानव जीवन की आवश्यक आवश्यकता है। इस मौलिक अधिकार को जनता को दिलाने के लिए हर संभव कारवाई की जाएगी। जल सत्याग्रह में कोविड के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। यह जानकारी विधायक सरयू राय ने विभिन्न मंडल के कार्यकर्ताओं को उनसे उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मिलने आने के दौरान दी है। मिलने आने वाले कार्यकार्तओं में कुलविंदर सिंह पन्नु, राजेश झा, आकाश साह, धमेन्द्र प्रसाद, विकास गुप्ता, विनोद यादव आदि मौजुद थे।

Leave a Comment