Connect with us

TNF News

जमशेदपुर में साइबर ठगी: 4.21 करोड़ की धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार, फर्जी कंपनी के जरिए कई लोगों को बनाया शिकार।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : दि0-23/08/2024 को वादी तनवीरुल एरेफिन, पिता- एम० यासीन साफी, सा0- 41, मुसाबनी माईन्स महुलबेरा, थाना- मुसाबनी, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के टंकित आवेदन के आधार पर शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर 55,00,000/- रु० विभिन्न 10 (दस) अकाउंट में डलवाकर ठगी करने के आरोप में साईबर अपराध थाना कांड संख्या- 139/24, दिनांक- 23.08.2024, धारा-316/318/336(3)/338/340 बी0एन0एस0 एंव 66C/66D आई०टी० एक्ट दर्ज किया गया है। जिसमें एक अकाउंट युको बैंक के करेंट अकाउंट सं0-21920210002186 जो कि N A Tour and Travel के नाम से है में वादी द्वारा करीब दस लाख रुपये सेयर मार्केट में निवेश के नाम पर डाला गया था। अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त बैंक खाता के मालिक नदीम अंसारी, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता स्व० अजीम अंसारी, पता बंदगोरा, कपाली, डोबो, थाना- कपाली, जिला- सरायकेला खरसावां है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में त्वरित कारवाई करते हुये छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा नदीम अंसारी को उसके घर से उसके मोबाईल फोन के साथ थाना लाया गया। नदीम अंसारी द्वारा अपने साथियों के साथ मिल कर साईबर अपराध ठगी करने के लिये NA Tour and Travel के नाम से फर्जी कम्पनी बनाने तथा उस से संबंधित युको बैंक में करेंट अकाउंट खोलने की बात को स्वीकार किया गया।

नदीम अंसारी द्वारा बताया गया कि इनके साथियों द्वारा ठगी की गई रकम का 10 प्रतिशत इन्हें कमिशन के रुप में दिया जाता था। नदीम अंसारी के I-phone 13 mini मोबाईल फोन में मौजुद जी-मेल आईडी [email protected] के इनबाक्स में उक्त युको बैंक खाता से संबंधित ट्रांसेक्शन की पुष्टी हुई है। बैंक से प्राप्त उक्त युको बैंक खाता सं०- 21920210002186 के Transaction से पता चलता है कि विगत दस दिनों में इस खाता में 4,21,37,404.01/- रुपये क्रेडिट हुआ है तथा उसकी निकासी की गई है, जिससे स्पष्ट है कि उक्त अकाउंट में बादी के अलावे अन्य कई व्यक्तियों को निवेश के नाम पर साईबर ठगी का शिकार बनाया गया है। जिसका अनुसंधान किया जा रहा है।

कुल जप्त सामानों की विवरणी-

1. हल्का गुलाबी रंग का एपल कंपनी का मोबाईल फोन मॉडल I-phone 13 mini.

2. उक्त मोबाईल फोन में लगा हुआ एक SIM Card.

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता-

01. नदीम अंसारी, उम्र- करीब 27 वर्ष, पिता- स्व० अजीम अंसारी, पता- बंदुगोरा, कपाली, डोबो, थाना- कपाली, जिला- सरायकेला खरसावां ।

छापामारी दल के सदस्य

01. पु०नि० सह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार, साईबर अपराध थाना

02. पु०नि० कृष्णा कुमार, साईबर अपराध थाना

03. पु०नि० अमित अभिषेक, साईबर अपराध थाना

04. पु०नि० रुपेश कुमार कोठारी, साईबर अपराध थाना

05. आ0 1538 प्रदीप कुमार सिंह, साईबर अपराध थाना

06. आ0 1967 कीरुम कोनगाड़ी, साईबर अपराध थाना

07. आ0 2003 राहुल रॉय, साईबर अपराध थाना

08. आ0 2020 दामोदर साधु, साईबर अपराध थाना

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *