जमशेदपुर में शांति बनाए रखने के लिए उलेमा व इमाम की आजादनगर में हुई विशेष बैठक।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 12 जून, 2022

जहां एक ओर देश के विभिन्न हिस्सों में अशांति की बातें सुनने को मिल रही है तो वहीं एकता और शांति की बातें जमशेदपुर शहर का मानगो क्षेत्र मिशाल बन रहा है। 

इसका जीता जागता उदाहरण आज मानगो चेपापुल के महल इन होटल में देखने को मिला। होटल के सभागार में जिला प्रशासन और मानगो क्षेत्र के इमाम, उलेमा, मानगो उलीडीह, आजादनगर के शांति समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक की गई। जिसमे मुख्य रूप से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल, सिटी एसपी विजय शंकर, पाटामदा डीएसपी सुमित कुमार, मानगो डीएसपी वीरेंद्र कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, मानगो थाना प्रभारी नीतीश कुमार और उलीडीह थाना प्रभारी खास तौर से उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

इस बैठक में मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मलिक मिस्बाही,पैगाम ए इस्लाम के फाउंडर चैरम सैयद सैफ उद्दीन असदक अहले सुन्नत उल जमात के शमशाद कादरी इमाम शिफ्तैन मस्जिद, जमीयत ए उलेमा हिंद जमशेदपुर के मुश्ताक नदवी, उलीडीह मस्जिद के इमाम मनावर, अहले हदीस जामा मस्जिद के इमाम उमैर और ख्वाजा गरीब नवाज़ मस्जिद के इमाम कारी असलम रब्बानी ने रांची में हुए हालात पर अफसोस का इजहार किया और उन्होंने कहा की इस तरह की घटना आइंदा न हो इस पर हम जमशेदपुर वासीयों को एक पहल करनी चाहिए और हर मजहब को मानने की आज़ादी है और इसके खिलाफ़ अगर कोई बात कहता है तो हमे अपनी बात प्रशासन के सामने रखने की आज़ादी है। 

THE NEWS FRAME

उलेमा की बात सुनने के बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने पिछले ढाई वर्षों में मानगो क्षेत्र के इमाम और उलेमा एवं शांति समिति के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला है और अभी के समय में शांति बहाल करने के लिए उसी प्रकार का सहयोग की अपेक्षा करते है। सिटी एसपी विजय शंकर ने भी मानगो वासियों का पिछले बीते त्योहारों का हवाला देते हुए शांति बहाल करने में सहयोग मांगा।

शांति समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, सैयद मंजर अमीन, वरिष्ट शांति समिति के सदस्य सनाउल्लाह अंसारी, मुख्तार आलम खान, फैयाज खान, हाजी अयूब अली, मनोज कुमार, सुरेंद्र शर्मा, सरदार जसवंत सिंह, रियाज खान, उलीडीह थाना के संदीप, रजी नौशाद, यासीन अंसारी और अभिनव कुमार सिंह, अपूर्व पाल ने मानगो क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए हर तरह से वादा किया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment