जमशेदपुर में नेशनल यूथ फेस्टिवल हुआ आयोजित

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज ऑडिटोरियम में डायरेक्टरेट ऑफ़ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड तथा करीम सिटी कॉलेज एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय चयन हेतु नेशनल यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का थीम था-” हेल्थ एंड फिटनेस”। मुख्य अतिथि स्वरूप डा हसन इमाम मालिक (स्पोर्ट्स मैनेजर टाटा स्टील) विशेष अतिथि के रुप में विनेश त्रिपाठी (जिला क्रीड़ा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम) एवं श्री मनीष कुमार (पर्यटक प्रतिनिधि झारखंड सरकार) विशिष्ट अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज एवं करीम सिटी कॉलेज एनएसएस कोऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में जेकेएस कॉलेज जमशेदपुर, अरका जैन विश्वविद्यालय, रंभा कॉलेज  स्वामी विवेकानंद कॉलेज के अलावा कई संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ की गयी। 

THE NEWS FRAME

मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। मुख्य अतिथि डॉ मलिक ने विद्यार्थियों तथा अतिथियां से भरे हुए ऑडिटोरियम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य की बात की। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हमारे हृदय के साथ-साथ मस्तिष्क का भी स्वस्थ रहना आवश्यक है। इसके लिए विशेष रूप से विद्यार्थियों को मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से अपने आप को सुरक्षित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमें शारीरिक तथा मानसिक दोनों सतह पर स्वस्थ रहना है तो हमें चाहिए कि हम सुबह सवेरे जगें इससे पहले की सूरज हमें जगाए।

THE NEWS FRAME

मुख्य अतिथि के अलावा अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार सभा के समक्ष रखें। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच कहानी लेखन, पोस्ट निर्माण, लोक संगीत, भाषण, लोक नृत्य, समूह नृत्य तथा फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई तथा उनके विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में मोबिना बेगम, पराग मंडल, प्रतिक्षा मिश्रा, शुभम कुमार सिंह, ओलिविया विश्वास, शिवानी एवं समूह तथा कुलप्रीत भमरा के नाम प्रमुख हैं। निर्णायक मंडली में कोहली बाॅस, सुदीप सिंह अवाल, अजय कुमार राय, फिरोज आलम एवं श्रेया घोष शामिल थे। सभा को स्नेहा मंडल, मोबिना बेगम, रिया मुंडा तथा सानिया खानम ने संचालित किया एवं एनएसएस कोऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment