जमशेदपुर में नक्शा विचलित भवन को किया गया सील।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 11 फरवरी, 2023 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों  में अवैध रूप से भवन निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार जी के निर्देश पर नगर प्रबंधक सोनल सिंह, जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक, एवं क्षेत्र कर्मी गणेश राम के टीम के साथ (उड़नदस्ता दल)  द्वारा होल्डिंग संख्या- E/19 सोनारी- आलोक कुमार प्रमाणिक एवं रोड नंबर-6, गमरिया गौडा, कदमा माधुरी सिन्हा के नक्शा विचलित भवन को सील कर दिया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment