Jamshedpur : जुगसलाई जमशेदपुर का सबसे चर्चित क्षेत्र है। व्यवसाय की दृष्टि से हो चाहे अपराध की दृष्टि से। सस्ते समान खरीदने हो तो एक बार यहां भ्रमण कर लेना चाहिए। क्योंकि व्यवसाय से संबंधित कार्य यहां बेहतर तरीके से और अधिक मात्रा में होते हैं। रोजमर्रा की जरूरत के समान हों चाहे कपड़ा-लत्ता। लेकिन अपराध से भी इस क्षेत्र का गहरा नाता रहा है। पुलिस की डायरी में यहां कई बड़े आपराधिक चरित्र के गुंडे और बदमाश मिल जाएंगे।
पिछले कई महीनों से यह क्षेत्र शांत था। अचानक से यहां के कुछ लोग दहशत में जीने लगे हैं। आखिर क्यों? कौन है, वह जिसकी वजह से लोग दहशत में आ चुके हैं? आइये जानते है इस दहशत के पीछे कौन है?
उस दहशत का नाम है – R. ALI, जिसे रौशन अली के नाम से भी जाना जाता है। पेरोल से निकला रोशन अली ओडिशा के जेल में बंद था। जिसने बाहर आते ही अपनी गुंडागर्दी चालू कर दी है।
बता दें कि जुगसलाई थाना क्षेत्रान्तर्गत गौरीशंकर रोड में उसने सुनील कुमार सुमन नामक व्यक्ति की दुकान में ताला मारवा दिया। यह दुकान HK टावर से सटा हुआ है। यह दुकान जो कि बंद है और उसके शटर पर R-ALI (आर-अली) लिखा गया है। जिस कारण दुकान के मालिक सुनील कुमार और उनका परिवार डरा-सहमा है। डर की वजह से वे और उनका परिवार दुकान पर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। इस घटना से अन्य लोग भी सकते में हैं।
दुकान के मालिक सुनील कुमार और उनका परिवार इस मामले को लेकर पुलिस के पास जाने की तैयारी में है। ताकि सारा मामला सामने आ सके और इस तरह की हरकत करने वाला जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ जाये। जानकारी के मुताबिक इनकी दुकान पर बदमाशों की नजर है। जो कि इस जमीन को हड़पना चाहते हैं।
बता दें कि रौशन अली जुगसलाई के गौरीशंकर रोड में अपने मकान मे रहता है। जमशेदपुर के कई थानों में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। उसका आपराधिक नेटवर्क जमशेदपुर तक ही सीमित नहीं था। बल्कि बंगाल और ओडिशा में भी वह सक्रिय होकर अपराध करता रहा है। जिसमें राउरकेला और सुंदरगढ़ प्रमुख स्थान रहें हैं। रौशन अली ओड़िसा उच्च न्यायालय के आदेश पर ओड़िसा के सुंदरगढ़ जेल से 2 महीना के लिए पेे रोल पर बाहर आया हुआ है। यह वही रौशन अली है जिसे सुंदरगढ़ के एक व्यापारी सावरमल गड़ोदिया के अपहरण मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है। मार्च 2021 में उसे पे रोल पर रिहा किया गया था और तब से वह जमशेदपुर में ही रह रहा है।
पढ़ें खास खबर–
सावधान! दुनियां का सबसे अमीर आदमी बनकर ठगे करोड़ों रुपये। कहीं आप तो नहीं होने जा रहे इसके शिकार?
फेफड़े मजबूत बनाये पर्वतासन से।
इस्लामिक देशों के संगठन OIC की बैठक में हुआ बवाल, क्या इनकी विदेश नीति इजरायल को शांत करने में कामयाब हो पाएगी
Ye Sahi me gunda gardi huyi