जमशेदपुर में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, मंत्री बन्ना गुप्ता पर आरोप

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर पथों एवं चौराहों के किनारे अपने नाम के अवैध प्रचार पट्ट लगा दिए हैं।

आरोप:

  • जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने इस बारे मे झारखंड विधानसभा में 09.03.2022 को एक अल्पसूचित प्रष्न के उत्तर में सरकार ने स्वीकार किया था कि जमषेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में तो तत्कालीन माननीय विधायक, जमषेदपुर पूरब विधानसभा क्षेत्र की अनुषंसा से ऐसी साईन बोर्ड जमषेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा लगाये गए हैं। परंतु जमषेदपुर पष्चिम में ऐसे साईन बोर्ड जमषेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा अधिश्ठापित नहीं किये गए हैं। इन साईन बोर्डों पर सौजन्य जमषेदपुर क्षेत्र समिति अंकित है।
  • सरकार ने 07.03.2022 को जमषेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को अविलंब उपर्युक्त प्रकार के साईन बोर्डों पर से पूर्व मुख्यमंत्री/मंत्री/विधायक का नाम हटाने का निर्देष दिया गया है।
  • जमषेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के ऐसे साईन बोर्ड पर से तत्कालीन विधायक/मुख्यमंत्री का नाम जमषेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने हटा दिया परंतु जमषेदपुर पष्चिम विधानसभा में अभी भी ऐसे साईन बोर्ड, जिन पर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का नाम बड़े अक्षरों में अंकित है और उसके साथ ही सौजन्य जमषेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंकित है, नहीं हटाये गये हैं।

 

मांग:

  • सर्वदलिय जन एकता मंच ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगे सैकड़ों ऐसे प्रचार साईन बोर्डों, जिन पर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का नाम अंकित है और सौजन्य जमषेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंकित है, को अविलंब हटाने का निर्देष दिया जाय।

आगे की कार्रवाई:

  • यह देखना बाकी है कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।

यह भी ध्यान दें:

  • आदर्श चुनाव आचार संहिता चुनावों के दौरान सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों पर लागू होती है।
  • चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों पर जुर्माना या अन्य कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Comment