जमशेदपुर में अगले वर्ष अयोध्या से रामलीला मंडली आयेगी: रामफल मिश्रा अध्यक्ष

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड 

साकची स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम भव्य रुप से आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व दस दिनों तक इस मैदान में रामलीला मंडली द्वारा भव्य रुप से रामलीला का मंचन भी किया गया, जिसे जमशेदपुर वासी काफी लुफ्त उठाए। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान शहर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सह बिल्डर विकास सिंह सहित रामलीला आयोजन कमेटी के सदस्य गण के आलावा हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ रहा था। रामलीला उत्सव समिति द्वारा नवरात्र के दिन से रामलीला शुरू किया गया था, जिसका समापन 24 अक्टूबर विजयादशमी को रावण वध एवम अयोध्या वापसी पर भगवान श्री राम का राज्याभिषेक के साथ समाप्त हुआ। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सह बिल्डर विकास सिंह ने रावण दहन किया और लोगों को विजयादशमी की बहुत बहुत बधाई भी दी। 

मौके पर रामलीला उत्सव समिति के अध्यक्ष रामफल मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष रीवा की वीर बजरंग रामलीला मंडली के कलाकार द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। समापन के दिन शाम में संस्थापक स्वर्गीय रामस्नेही मिश्रा के निवास स्थान काशीडीह लाइन नंबर-10 से एक भव्य झांकी भी निकाली गई, जो बसंत सिनेमा हॉल, बड़ा गोल चक्कर, सब्जी मंडी लाइन होते हुए रामलीला मैदान में रावण दहन के साथ समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष अयोध्या से रामलीला मंडली लाने का प्रयास किया जायेगा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment