जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू कराने के लिए माननीय राज्यपाल के आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए विधायक सरयू राय ने लिखा पत्र।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सेवा में,

माननीय राज्यपाल,

झारखंड सरकार, राँची।

विषय: दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में आपके कार्यक्रम के संबंध में।

महोदय,

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू कराने के लिए कल मेरे विधानसभा क्षेत्र में आपके आगमन पर हार्दिक स्वागत है। विलम्ब से उठाए गये इस आवश्यक कार्य के लिए आपको हार्दिक बधाई। 

वर्ष 2020 में जब इसके समीपवर्ती प्रोफेशनल कॉलेज के भवन में कोविड सहायता केन्द्र संचालित हो रहा था, तब मैंने इस भवन को नज़दीक से देखा था। आपको स्मरण होगा कि कोविड आपदा के बाद 2021 में मैंने दोनों भवनों की बदतर स्थिति के बारे में आपके सामने तथ्य रखा था और इनके शीघ्र सार्थक उपयोग करने की ओर आपका ध्यान आकृष्ट किया था। तब इनके संवेदक ने मुझे बताया था कि 2019 के पूर्वार्द्ध में ही दोनों भवन बन गए थे, मगर सरकार ने भवनों को अब तक हस्तगत नहीं किया। अन्यथा जो काम आज हो रहा है उसे चार साल पहले ही हो जाना चाहिए था। जमशेदपुर के शिक्षा जगत के लिए यह गौरव का दिन है। मेरे विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी को भी यह गौरवान्वित करने वाला कार्य है। आपको पुनः बधाई, आपका पुनः स्वागत। 

महोदय, अफ़सोस है कि मैं इस गौरवमय क्षण का साक्षी बनने से वंचित रह जा रहा हूँ। कल रात विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया से मुझे इस कार्यक्रम का आमंत्रण मिला। तबतक जमशेदपुर बाल मेला आयोजन के सिलसिले में मैं दिल्ली आ गया था। कल 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। इस अवसर पर मुझे जमशेदपुर से बाहर रहने का निमंत्रण पहले से प्राप्त है। इस अवसर पर आपके सान्निध्य का लाभ नहीं उठा पाने के लिए कृपया मुझे क्षमा करेंगे। कुलपति महोदया से मैं पहले ही क्षमायाचना कर चुका हूँ। 

जमशेदपुर में प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा संबंधी कतिपय गंभीर समस्याएँ हैं। नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन का पेंच भी अपनी जगह है। इसके अतिरिक्त भी शहर की जनसुविधाएँ एवं लोक प्रशासन संबंधी मसले भी आपके समक्ष विगत तीन वर्षों से उठाते आ रहा हूँ। इसमें आंशिक सफलता भी मिली है, पर मुख्य कार्य होने अभी बाक़ी हैं। इस अवसर पर विस्तार से इन विषयों को आपके समक्ष रखना मुनासिब नहीं लग रहा है। शीघ्र ही जनहित के इन मामलों में सार्थक कदम उठाने के बारे में आपको तकलीफ़ दूँगा।

आशा है कल के उपयोगी कार्यक्रम में आप जमशेदपुर के लिये विशेष सौग़ात की घोषणा अवश्य करेंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय

ह0/-

(सरयू राय)

Leave a Comment