जमशेदपुर पूर्वी में डा. अजय की लहर, लोगों ने लगाए जिंदाबाद के नारे, मोहरदा एवं बारीडीह बस्ती में चलाया गया जनसम्पर्क अभियान।

जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डा.अजय ने शुक्रवार को मोहरदा के रमनी फ्लैट,विजया गार्डेन,वास्तु विहार,मुराकाटी बस्ती,संताल बस्ती के साथ ही बारीडीह बस्ती में हरि मंदिर,निराला पथ,दिनकर पथ,मीरा पथ, गांधी रोड एवं नागा डुंगरी सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों ने डा. अजय कुमार का स्वागत किया.

बस्तियों में नागरिक सुविधा की भारी कमी के संबंध में उनका ध्यान आकृष्ट कराया. लोगों ने कहा कि इस बार उनका वोट सिर्फ डा. अजय को ही जाएगा. अजय कुमार एक शिक्षित एवं ईमानदार व्यक्ति है. उन्होंने अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान बेहतर काम किया है.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : छठ व्रतियों ने डा. अजय को दिया विजय भवः का आशीर्वाद, किया प्रसाद का वितरण।

वहीं मौके पर डा. अजय ने कहा कि अगर लोंगों ने मुझे समर्थन किया तो मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव प्रयास करुंगा. बस्तियों में उच्च स्तरीय नागरिक सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है. शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. मोहरदा, बारीडीह बस्ती एवं बिरसानगर के लोगों को 25 वर्षों में शुद्ध पेयजल नहीं उपलब्ध कराने वाले दोबारा किस मुंह से वोट मांगने आ रहे है.

THE NEWS FRAME

मालिकाना तो छोड़िए 25 वर्षों में इन बस्तियों में शुद्ध पेयजल नहीं उपलब्ध करा पाए यह है बीजेपी की विकास की गाथा.

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकताएं हैं. जिसमें सीबीएससी सिलेबस आधारित सीएम मॉडल स्कूल, नियमित रुप से मेडिकल कैंप का आयोजन एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकताएं है. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत करने लिए विभिन्न कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment