जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने बिरसानगर जोन नंबर 6 ज्ञानदीप हाई स्कूल में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का दौरा किया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 06 जनवरी, 2022

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनेशन कैंपों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में श्री राय ने आज बिरसानगर मंडल अंतर्गत जोन नंबर 6 के ज्ञानदीप हाई स्कूल में चल रहे को-वैक्सीन सेंटर माइक्रो प्लान फॉर अर्बन (15 -18 वर्ष) का अवलोकन किया। श्री राय ने बैक्साइन लेने आए लाभुको का उत्साहवर्धन किया और कार्यकर्ताओं को वैक्सिएंशन अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। 

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, बिरसा नगर मंडल के अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, ज्ञानदीप स्कूल के प्राचार्य सिस्टर रोज टोप्पो, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश कोया, उद्योग प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, अमरजीत सिंह, ज्ञानेंद्र मलाकार, राजन खजूर, मनजोत सिंह, नारायण साहू, अभय सिंह, गौतम धर के अलावा ज्ञानदीप स्कूल के टीचर एवं स्टाफ मौजूद थे।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment