झारखंड
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रामार्चा पूजा महाप्रसाद वितरण के आयोजन स्थल “रामार्चा पूजा मैदान” का किया निरिक्षण।
जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को बारीडीह स्थित रामार्चा पूजा महाप्रसाद वितरण के आयोजन स्थल “रामार्चा पूजा मैदान” का भाजमो कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया. श्री राय ने मैदान परिसर में भ्रमण कर महाप्रसाद के लिए व्यवस्थाओं को देखा. मैदान में महाप्रसाद के लिए लगने वाले स्टॉल, प्रवेश द्वार, जल व्यवस्था, वरिष्ठ लोगों और महिलाओं की प्रसाद के लिए के बैठने एवं प्रसाद ग्रहण करने, प्रसाद निर्माण सहित अन्य के लिए स्थल को चिन्हित किया. विदित हो की हजारों की संख्या में जमशेदपुर सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों से लोग रामार्चा पूजा का महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए प्रतिवर्ष आते है.
इस दौरान भाजमो के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.