जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का प्रेस वक्तव्य

THE NEWS FRAME

राँची 22 फरवरी, 2024 : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर को अधिसूचित क्षेत्र समिति से औद्योगिक क्षेत्र समिति में परिवर्तन के लिए झारखण्ड सरकार के मंत्रिमंडल के निर्णय में व्याप्त वैधानिक विसंगतियों के संबंध में माननीय राज्यपाल महोदय ने झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस संबंध में मैंने राज्यपाल महोदय को गत 31 दिसम्बर, 2023 को एक पत्र भेजा था और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। 

माननीय राज्यपाल महोदय के प्रधान सचिव ने मेरे पत्र की प्रति को संलग्न करते हुए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है और विषयगत मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। माननीय राज्यपाल महोदय को प्रेषित मेरा पत्र और मेरे पत्र को संलग्न करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय के प्रधान सचिव द्वारा झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि संलग्न है।

उम्मीद है कि मुख्य सचिव जमशेदपुर में औद्योगिक क्षेत्र समिति गठित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय में व्याप्त वैधानिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अन्यथा मंत्रिपरिषद का यह निर्णय विवाद में पड़कर निर्रथक हो जायेगा।

ह0/-

सरयू राय

Leave a Comment