जमशेदपुर पुष्प प्रदर्शनी में सम्मानित हुए अफसर मुमताज।

 

THE NEWS FRAME
पुष्प प्रदर्शनी में सम्मानित हुए अफसर मुमताज

Jamshedpur : मंगलवार 03 जनवरी, 2023

गोपाल मैदान में बागवानी सोसायटी ऑफ जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा आयोजित 32वें वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी में युवा सोच के संरक्षक अफसर मुमताज ने सब्जियों में विशेष पुरस्कार, फूलों में विशेष पुरस्कार, हाउस प्लांट में पहला पुरस्कार और हैंगिंग प्लांट में दूसरा पुरस्कार जीता। 

झारखंड ह्यूमिनिटी फाउनडेशन के प्रेशिडेन्ट रियाज शरीफ ने और  MS ITI  के डायरेक्टर खालिद इकबाल, शाहीन एकेडमी से उमैद दानिश सर ने अफसर मुमताज साहब को मुबारकबाद दिया और कहा कि आप ने हमारे सोसायटी का नाम रौशन किया।

Leave a Comment