Connect with us

क्राइम

जमशेदपुर पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया चेन लुटेरा

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 27 दिसंबर, 2022 

दिनांक 25 दिसंबर 2022 को साबूज कल्याण संघ टेल्को के पास एक कार पर सवार व्यक्ति को पिस्टल का भय दिखाकर तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा दो सोने की चैन वजन करीब 20 ग्राम एक चांदी का चैन वजन करीब 15 ग्राम को छीन लिया गया था। इस संदर्भ में टेल्को थाना कांड संख्या 179/222 दिनांक 25/12/ 2022 धारा 392 दर्ज किया गया था, उसी कांड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक 26/12/ 2022 को सूचना मिली कि तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर रिवर व्यू कॉलोनी के आगे सुनसान रोड की तरफ संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इसकी सूचना अनुसंधानकर्ता टाइगर मोबाइल और गस्ती पार्टी को दिया गया। जैसे ही पुलिस पार्टी रिवर व्यू कॉलोनी तरफ पहुंची तो पुलिस को आते देख तीनों स्कूटी पर बैठकर भागने लगे परंतु उनमें से एक स्कूटी पर बैठने के क्रम में गिर गया और वह पकड़ा गया। अन्य का पीछा किया गया परंतु वह वहां से पतला रास्ता का इस्तेमाल कर वे भागने में सफल रहे। 

THE NEWS FRAME

पकड़े गए लड़का ने अपना नाम करण भुइयां बताया जिसके पास से एक देसी कट्टा और दिनांक 25/12/2022 को छीने गए चांदी का चैन भी बरामद हुआ है।  बरामद हथियार के संदर्भ में किसी भी प्रकार का वह कागज नहीं दिखाने पर इन लोगों के विरुद्ध टेल्को थाना कांड संख्या 180/22 दिनांक 26/12/2022 धारा 1b/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। करण भुइयां उम्र 21 वर्ष , सपन भुइयां पता -कानू भट्टा बसंती देवी के यहां भाड़ेदार है।  थाना सिदगोड़ा एवं स्थाई पता भुईयाडीह दुलाल भुइयां के घर के पीछे थाना सीतारामडेरा जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर झारखंड।है। करण भुइयां के पास से एक देसी कट्टा, चांदी का चैन पाया गया है।  करण भुइयां का अपराधिक इतिहास भी रहा है उसके खिलाफ टेल्को थाना में और सीतारामडेरा थाना में आठ से 10 मामले दर्ज है।

आज के छापामारी दल के सदस्य में शामिल थे -रणविजय शर्मा, पुलिस निरीक्षक सर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, जयंत कुमार राय, हेमंत तंतुबाई, मोहम्मद हिसामुद्दीन खान एवं रतन पासवान। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *