जमशेदपुर । झारखंड
मानगो ओलीडीह थाना अंतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2023 को गोलीकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि पुराने विवाद में मनीष यादव नामक युवक पर जान से मारने की नीयत से संकोसाई के रहने वाले दो भाइयो ने गोलीकांड को अंजाम दिया था। इस सम्बंध में कामदेव यादव पिता रामेश्वर यादव, पता- शंकोसाई रोड नं0-01 मानगो, थाना- ओलीडीह जिला पूर्वी सिंहभूम के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक 07/08/2023 को सुबह करीब 10.30 बजे विपुल सिंह, विक्रान्त सिंह एवं रवि सिंह सभी पिता अनुरुद्ध सिंह एवं अन्य दो लड़के वादी के बेटे मनीष कुमार से उलझ गये तथा मारपीट करने लगे, एवं विपुल सिंह, बिक्रान्त सिंह एवं रवि सिंह के द्वारा जान मारने के नियत से मानीष कुमार के उपर तीन गोली फायर कर दिये, जिससे मनीष कुमार जख्मी हो गये। जिसके आधार पर मानगो ओलीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया।
उक्त कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधिक्षक महोदय एवं पुलिस निरीक्षक महोदय पारडीह अंचल के नेतृत्व में ओलीडीह ओ०पी० प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छापामारी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त विपुल कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष, विक्रान्त कुमार सिंह उर्फ बिक्की उम्र 24 वर्ष दोनों पिता- अनिरुद्ध सिंह पता – रामनगर शंकोसाई रोड नं0 01, थाना ओलीडीह जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, दिनकर कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रवि भूषण सिंह, पता- कंचनामा, थाना-बेलगंज जिला गया (बिहार) और कौशिक प्रताप सिंह, उम्र 22 वर्ष पिता – प्रमोद सिंह, पता – नदौरी, थाना गुरवा जिला गया (बिहार) को गिरफ्तार किया गया एवं इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं इनके निशादेही के आधार पर कांड में प्रयुक्त किये गए पिस्टल एवं फायर किये गोली का खोखा एवं चार मोबाईल को बरामद एवं जप्त किया गया। न्यायिक हिरासत में भेजा गया।