जमशेदपुर पहुंचते ही सक्रिय हुए डॉक्टर अजय।

THE NEWS FRAME

आज सुबह अपने समर्थकों संग अपनी मोटर साइकिल से ही क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़े। साकची गोलचक्कर पहुंच कर ऑटो चालकों से मिले तथा लॉक डाउन के दौरान हुईं परेशानियों से अवगत हुए।

Jamshedpur : दो महीनों के बाद यानी कल 6 जून को दिल्ली से जमशेदपुर लौटेते ही आज सुबह अपनी दुपहिया वाहन निकाला और लोगों का हालचाल पूछने निकल पड़ें।  

हम बात कर रहें हैं लोकप्रिय पूर्व सांसद सह कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार की। वे अपनी कर्मभूमि पर कदम रखते ही सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं। और उनकी सुबह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के मेल-मिलाप के साथ ही आरम्भ हो रही है।  

आपको बता दें कि जमशेदपुर आते ही अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा आरंभ कर दिया है। प्रत्येक दिन की भांति आज भी सुबह अपने समर्थकों संग अपनी मोटर साइकिल से ही क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़े हैं।

आज सुबह साकची गोलचक्कर पहुंच कर ऑटो चालकों से मिले तथा लॉक डाउन के दौरान हुईं परेशानियों से अवगत हुए। टेंपो चालकों ने आग्रह किया की कम से कम उनके बच्चों के स्कूल फीस में कुछ राहत दिलवा दें।

डॉक्टर अजय ने उनकी तकलीफों को सुन उन्हें आश्वस्त किया है की दो दिनों के अंदर उपायुक्त से मिलकर कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेगें।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

जल्द आने वाला है कोरोना नाशक भारतीय दवा। CSIR India और Laxai Life Sciences ने किया ट्रायल।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश की सेवा में तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने में 26000 मीट्रिक टन को पार कर गई।

अलर्ट : आने वाले 7 जून से लेकर 10 जून 2021 के बीच भारत के इन राज्यों में होगी घनघोर वर्षा।

लॉकडाउन और अनलॉक क्या देश यहीं पर आकर अटक गया है या इससे भी आगे कुछ है जो सरकार से छूट गया है। लॉक डाउन और अनलॉक से आम लोगों के जीवन में क्या असर पड़ा, आइये जानते हैं।

Leave a Comment