जमशेदपुर नागरिक परिषद और जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयास से एम जी एम अस्पताल साकची के बगल छाया नगर में नशा उन्मूलन और जागरूकता अभियान चलाया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

आज दिनांक 29 नवम्बर 2023 को सुबह 10 से 12 : 30 बजे तक जमशेदपुर नागरिक परिषद और जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयास से एम जी एम अस्पताल साकची के बगल छाया नगर में नशा उन्मूलन और जागरूकता अभियान चलाया गया। डी एस पी विरेन्द्र कुमार राम और सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार अपने पूरे टीम के साथ परिषद के सदस्यों के साथ  पूरे क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चलाये जिसमें छाया नगर के काफी संख्या में ‌पुरुष महिलाएं बुजुर्ग नवजवान बच्चों ने भाग लिया।

THE NEWS FRAME

छाया नगर की महिलाओं ने कहा कि अंधेरा होते ही यहां नशाखोरों की अड्डावाजी शुरू हो जाती है और महिलाएं डर से घर में छुप जाती है। थाना प्रभारी भूषण कुमार ने कहा कि सबको अगाह किया जाता है कि नशीली वस्तुओं की विक्री बन्द कर दे अन्यथा कानून बन्द करा दिया जाएगा उन्होंने ने नवयुवकों से आग्रह किया कि नशा छोड़े शिक्षा और रोजगार से जुड़े उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह ने कहा कि नशा अपने सहित परिवार समाज को बर्बाद कर देता है आज के बच्चे ही कल देश के कर्णधार होंगे परिषद ने निर्णय लिया कि यहां के बच्चों का एक टीम बनाकर नशा कै प्रति जागरूक किया जाएगा। 

कार्यक्रम में रमेश कुमार, कन्हैया दूबे, पो डी पी शुक्ला, भानु प्रताप, मुन्ना चौबे, श्रीनिवास तिवारी, यमुना तिवारी, प्यारे लाल, अभय सिंह, रिचर्ड पसायन, कैलाश प्रसाद, बी के सिन्हा, विशम्बर साहू, झरना पाल, पूर्वी घोष, रेनू शर्मा,  गोपाल राव इत्यादि मौजूद थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment