जमशेदपुर टाइगर क्लब के अध्यक्ष आजाद गिरी के नेतृत्व में सैकडों युवाओं ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सरयू राय ने कहा नशा मुक्त युवा से भ्रष्टाचार मुक्त समाज होगा और स्वच्छ वातावरण बनेगा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 31 दिसम्बर, 2021

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सदस्यता कार्यक्रम के तहत एवं पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के कार्यशैली से प्रभावित होकर बागबेड़ा के जमशेदपुर टाइगर क्लब के अध्यक्ष आजाद गिरी के नेतृत्व में  सैकडों युवाओं ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा की सदस्यता ली।

इस अवसर पर माननीय विधायक श्री सरयू राय उपस्थित हुए और सैकड़ों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। श्री राय ने सभी नए सदस्यों का माला पहना कर अभिनंदन सह स्वागत किया और युवाओं से आवाह्न किया की युवा नशा-मुक्त रहें समाज भ्रष्टाचार-मुक्त एवं स्वच्छ राजनिती का व्यव्हार करें तभी जाकर परिवार समाज एवं राष्ट्र मजबूत होगा। जिस प्रकार सीमा पर सुरक्षा बल अपने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार एक युवा भी समाज की रक्षा कर सकता है।

कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री आमीत शर्मा, श्री सुधीर सिंह , श्री रोचित जैसवाल, श्री नवीन कुमार, श्री शक्ती सिंह, श्री सुमित साहू, श्री गोल्डेन पांडेय, श्री राजा चौधरी एवं अन्य युवा उपस्थित थें।

Leave a Comment