जमशेदपुर झारखंड में बने 2 फिल्मों को मिली इंटरनेशनल पहचान ।

झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर में चमकते सितारों की कमी नहीं है, दोस्तों। 

आज हम बात कर रहे हैं मुंबई में सिनेमा 4 स्क्रीन द्वारा  ऑनलाइन  इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का ।  आपको बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में 16 देशों से फिल्में आई थी । उससे भी गौरव की बात यह है कि जमशेदपुर के निदेशक अमित कुमार द्वारा बनाई गई,  दो फिल्में –  ‘द फायर गर्ल’ और ‘ओए ऑटो वाला’ का चयन इस फिल्म फेस्टिवल मैं किया गया ।

THE NEWS FRAME

The Fire Girl एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। जो कि एक राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ‘प्रियंका सूत्रधार’ पर आधारित है। वह ग्रामीण लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देती है । जिससे ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों में आत्मबल की वृद्धि हो और विकट परिस्थिति में अपना बचाव स्वयं कर  सके । 

THE NEWS FRAME

वहीं Oye Autowala जो कि एक शॉट फिल्म है । यह फ़िल्म एक ऑटो रिक्शा वाले के ईमानदारी पर आधारित है।  इस फिल्म में जमशेदपुर के कलाकारों  ने अपना अभिनय बिखेरा है।  जिसमें राजकुमार, जसवीर, ईशा और कोमल प्रमुख सितारें हैं।

THE NEWS FRAME

ओए ऑटो वाला की एक खास बात और बता दें इसे स्पेशल मेंशन का अवार्ड भी इस  फिल्म फेस्टिवल में दिया गया हैं ।  फिल्म को ज्यूरी मेंबर के द्वारा सराहा भी गया है।

आपको बता दें कि सिनेमा 4 स्क्रीन फ़िल्म फेस्टिवल में 16 देशों से कुल 260 फिल्में आई थी। जिसमें की अलग-अलग कैटेगरी के लिए कुल 11 अवार्ड दिए गए। जिनके बारे में नीचे दिया गया है ।

THE NEWS FRAME

जूरी मेंबर्स में फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख हस्तियां शामिल थी। जिनमें कृपा रंजन प्रसाद, सुदीप्त रॉय चौधरी, शंकर पानी, अंशुमन चौधरी, टीना भाटिया, राजदीप सिकदर, प्रदीप रॉय और शमीक मौलिक उपस्थित थे । 

Leave a Comment