जमशेदपुर के सोनारी में लगा निशुल्क एक्यूप्रेशर ट्रिटमेंट कैम्प, 100 से अधिक पीड़ितों ने उपचार पाया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 27 दिसंबर, 2022 

आज सोनारी एरोड्राम, खूटाडीह के समीप निशुल्क एक्यूप्रेशर ट्रिटमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।  इस कैम्प में आस-पास के 100 से अधिक पीड़ितों ने उपचार पाया। 

इस शिविर का उदघाटन जमशेदपुर एक्यूप्रेशर हेड डॉक्टर डी के सिंह, डॉक्टर एन सी गोराई, जे एन महंता, थेरेपिस्ट शशिकांत, थेरेपिस्ट रेखा भगत, आदि अनेको थेरेपिस्ट का योगदान रहा।

आपको बता दें इस एक्यूप्रेशर ट्रिटमेंट कैम्प में निम्न तकलीफों का उपचार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से गर्दन, कंधा, पीठ, कमर, घुटना, साईटिका, मांसपेशियों आदि दर्द एवं इससे सम्बन्धित समस्याओं का उपचार पाया किया गया।

आज के कार्यक्रम का आयोजन थेरेपिस्ट शशिकांत के सौजन्य से उनके क्लिनिक ए-ट्रीट  में किया गया । वहीँ आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी उत्तम चक्रवर्ती, सुभेच्छा महंता, राहुल नाग, पिंकी नाग, सुषमा तांडी, रूबी गोराई, कुसुम देवी, राम मोहन शकुंतला देवी का अहम योगदान रहा ।

Leave a Comment