जमशेदपुर के सभी वैसे नागरिक जो टीकाकरण से वंचित है, सम्पर्क करें – रवि शंकर केपी

Jamshedpur : मंगलवार 14 सितंबर, 2021

पुर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जून माह से ही मोबाइल वैक्सिनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। आप सभी को जानकर हर्ष होगा की जिला प्रशासन की इस पहल से कई लोगों को फायदा पहुंचा। जमशेदपुर के विभिन्न संगठनों तथा सामाजिक लोगों ने जिला प्रशासन की मदद कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के झारखंड उप निदेशक रवि शंकर केपी के अथक प्रयास से संगठन ने कुल 41कैंप का आयोजन किया।

THE NEWS FRAME
जमशेदपुर के वैसे सभी संगठनों से आग्रह है की आप अपने आस-पास के क्षेत्रों में अगर कोई इस सुविधा से वंचित है तो कृप्या संगठन के कार्यालय – भाटिया होटल कैंपस, गुरुद्वारा रोड, मानगो (M.- 9334615666) में संपर्क करें अन्यथा सीधे वैक्सिनेशन सेल, उपायुक्त कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

इस विशेष कार्य के लिए रवि शंकर केपी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उक्त बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि टीकाकरण के भ्रामक मिथक से बचने का प्रयास करें।

Leave a Comment