Jamshedpur : हर पल मृदुभाषी योग शिक्षक डॉ रघुवीर सिंह एन एम एल कम्पनी में कार्यरत थे जो होली के चार-पांच दिन बाद से ही हल्की बुखार से ग्रस्त थे, उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना अपनी पत्नी सुशीला देवी एवं पोते का कोविड जांच कराया और टाटा मेंन हॉस्पिटल में भर्ती हो गये।
इलाज के दौरान उन्होंने कोरोना पर विजय पा लिया था और स्वस्थ होकर घर लौटे उसके बाद फिर उन्हें बुढ़ापे के रोग ने घेर लिया और धीरे-धीरे उनका सेहत गिरता चला गया।
अंततोगत्वा आज दिनांक 28 अप्रैल, 2021 को रात 1:00 बजे के लगभग वेंटिलेटर पर टी एम एच में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिजन इलाज के दौरान लगातार संपर्क एवं सेवा में लगे हुए थे। डॉक्टर साहब एक समाजसेवी दूरदर्शी एवं विद्वान व्यक्ति थे उनका जाना हम सब कॉलोनी वासियों के लिए अतुल्य क्षति है।
आज उनके पार्थिव शरीर पर सहारा सिटी मानगो कॉलोनी के तरफ से सोसाइटी के सचिव सुशील कुमार सिंह, बी के सिंह, तेज प्रताप सिंह, आर एस शर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, एसएन पाल, एसके द्विवेदी, माधुरी सिंह, पुष्पा सिंह अनीता सिंह नीना आदि कॉलोनी वासियों ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी उनके बेटे प्रोफेशर विवेक सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। मौके पर उनके बेटी दामाद एवं पूरा परिवार शामिल हुआ।
पढ़ें खास खबर–
कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?
अपने लिए फ्री में करें ऑक्सीजन का अरेंजमेंट।
कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम होने पर करें- प्रोनिंग।
कोरोना काल में स्वयं की और कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल कैसे करें।