Jamshedpur : शनिवार 07 जनवरी, 2023
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयोजन एवं जिला खेल कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी 2023 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एन एस एस एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से राज्य युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी 2023 तक किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जिला स्तर पर स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना है।
पूर्वी सिंहभूम के नेहरू युवा केंद्र एवं करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा करीम सिटी कॉलेज साकची जमशेदपुर में स्वामी विवेकानंद जी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को मनाते हुए एवं युवाओं को उनके जीवन आदर्शों एवं कार्यों द्वारा प्रेरित करने के लिए 7 जनवरी 2023 को भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, स्पोर्ट्स आधारित क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अली उपस्थित रहे। इन प्रतियोगिताओं में। भाग लेने के लिए आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित किया गया।
जिला स्तर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया, जो निम्न है:-
पेंटिंग प्रतियोगिता
पहली – अनीशा सरदार
दूसरी – हरदीप कौर
तीसरी – स्नेहा राय
भाषण प्रतियोगिता
आदित्य कुमार झा
स्नेहा कुमारी
लेख प्रतियोगिता
प्रथम – सौरभ कुमार सिन्हा
द्वितीय – बासुदेव शैल
तीसरी – शिप्रा महंती
खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
प्रथम – रिद्धि सिंह
दूसरा – निखिल कांति
तीसरी – नूरजहाँ
इस प्रतियोगिता के साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर संसद भवन में आयोजित प्रतियोगिता में दशीष झा जिला स्तर पर चयन हुआ। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने जिला स्तर के विजेताओं को राज्य स्तर में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी है एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी युवा प्रतिभागियों को भविष्य में युवाओं के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया |