जमशेदपुर के तैराक राणा प्रताप सिंह ने खेलो इंडिया में जीते दो गोल्ड एक सिल्वर मेडल

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

चेन्नई में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में राणा प्रताप सिंह ने अंडर 19 ब्रेस्ट स्टॉक 200 मीटर में 2 मिनट 23 सेकेंड 98 मिलिसेकेंड के समय के साथ पहला गोल्ड, ब्रेस्ट स्टोक 100 मीटर 1 मिनट 4 सेकेंड 91 मिलिसेकेंड के समय के साथ दूसरा गोल्ड एवं ब्रेस्ट स्टोक 50 मीटर 29 सेकेंड 78 मिलिसेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहा। राणा प्रताप सिंह झारखण्ड तैराकी एसोसिएशन के लाइफ टाइम चेयरमैन पुर्व सैनिक और एशियन गोल्ड मेडलिस्ट रामबालक सिंह का पोता है। राणा प्रताप के मेडल जीतने की खुशी से सभी सहारा सिटी वासी गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। 

इस मौके सोसाइटी के सचिव सुशील कुमार सिंह अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कॉलोनी की तरफ से तैराकी की दुनिया में इस उभरते सितारे की उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। राणा को खिलाड़ी बनाने में उनके परिवार, अशोक चाचा की मेहनत के साथ उनको कोच का भरपूर आशिर्बाद मिल रहा है। खेलो इंडिया में मेडल जितना पूरे झारखण्ड राज्य के लिये गौरव का विषय है। अगर राणा को प्रॉपर सहयोग मिलता रहा तो वो दिन दूर नही जब वो देश के लिये बड़े मेडल जीत कर दुनिया मे अपना नाम रोशन करेगा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment