जमशेदपुर की एमएस जनरल सर्जन डॉ. नीलोफर अहमद को IAGES के दीक्षांत समारोह में मिनिमल एक्सेस सर्जरी में फेलोशिप से किया गया सम्मानित ।

THE NEWS FRAME

चेन्नई  |  तमिलनाडु 

चेन्नई के ताज कोरोमंडल होटल में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोसर्जन्स (IAGES) के 21वे वार्षिक सम्मेलन में जमशेदपुर की एमएस जनरल सर्जन डॉ. नीलोफर अहमद को मिनिमल एक्सेस सर्जरी में फेलोशिप से सम्मानित किया गया। 

बता दें की इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोसर्जन्स (IAGES) का 21वां वार्षिक सम्मेलन और दीक्षांत समारोह 1 से 4 फरवरी, 2024 तक चेन्नई के ताज कोरोमंडल होटल में आयोजित  किया गया। IAGES द्वारा वर्कशॉप, सम्मेलन और दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त फ़ेलोशिप पाठ्यक्रम के लिए डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। 

IAGES सर्जनों का एक संगठन है जो भारत और विदेश में एंडोस्कोपिक सर्जरी को बढ़ावा देता है और आगे बढ़ाता है। 

THE NEWS FRAME

एमएस जनरल सर्जन डॉ. नीलोफर अहमद 

डॉ. नीलोफर अहमद झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची से वर्ष MBBS, MS की डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में झारखण्ड सरकार के अधीन अपनी सेवा सरकारी अस्पताल में दे रहीं है। 

टेलीफोनिक बातचीत के दौरान उन्होंने IAGES कार्यक्रम के बारे में बताया की इस कार्यक्रम में देश विदेश से लोग शामिल हुए। आधुनिक युग में ऑपरेशन के क्षेत्र में नित नए अविष्कार हो रहे हैं।  जिसका बेहतर अनुभव साक्षात् करने का मौका यहाँ मिला। आने वाले दिनों में आधुनिक रोबोटिक्स मशीनों द्वारा जटिल और सफल ऑपरेशन आसानी से संभव हो सकेंगे। हजारों किलोमीटर दूर से ही ऑपरेट करते हुए करते हुए ऑपरेशन किये जा सकेंगे। 

Leave a Comment