सोशल न्यूज़
जमशेदपुर का एक और कीमती हीरा – मुकुंद झा।
ऐसे तो हमारे समाज में सोशल लोगों की कमी नहीं है। लेकिन उनमें से ही कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके कार्यों की तुलना ही नहीं कि जा सकती। ये बाहरी दुनियां से विल्कुल अलग होते हैं। दिखावे की जिंदगी इन्हें रास नहीं आती सरल और सादा जीवन जिक्र लोगों को खुशियां देना इनका नेचर होता है। ऐसे ही लोगों की लिस्ट में जमशेदपुर का एक हीरा है – मुकुंद झा।
पढ़ें खास खबर–
12 वीं को बोर्ड परीक्षा हुई रद्द। सभी होंगे पास।
यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।
अलीगढ़ में हुआ वैक्सीन जिहाद।