Contents
12 वीं को बोर्ड परीक्षा हुई रद्द। सभी होंगे पास।दुनियां को एक सीख देने के लिए जिंदगी भर की कमाई दौलत लुटा दी।यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।अलीगढ़ में हुआ वैक्सीन जिहाद।अब बिना मोबाइल नंबर और OTP के आपका पैसा हो जाएगा गायब। कहीं अगला शिकार आप तो नहीं। यदि बचाने हो अपने पसीने की गाढ़ी कमाई तो जाने यह खास खबर।
ऐसे तो हमारे समाज में सोशल लोगों की कमी नहीं है। लेकिन उनमें से ही कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके कार्यों की तुलना ही नहीं कि जा सकती। ये बाहरी दुनियां से विल्कुल अलग होते हैं। दिखावे की जिंदगी इन्हें रास नहीं आती सरल और सादा जीवन जिक्र लोगों को खुशियां देना इनका नेचर होता है। ऐसे ही लोगों की लिस्ट में जमशेदपुर का एक हीरा है – मुकुंद झा।
उनके सामाजिक कार्यों को जितना सराहा जाए वह कम है। चाहे कोरोना काल हो या यास तूफान लोगों की भूख मिटाने के लिए इन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच खूब राहत सामग्री बांटी है। न ही किसी पद की लालच न किसी सत्ता को पाने की चाह। तो भला कैसे इनके कार्यों का गुणगान न किया जाए। धन्य हैं जिनके माता पिता जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया है।
वहीं इन्होंने जमशेदपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि – “जो लोग या परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है वो जरूर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवार की मदद करे। अगर एक सक्षम परिवार सिर्फ एक जरूरतमंद परिवार की मदद कर दे तो मुझे उम्मीद है जमशेदपुर में कोई भी परिवार भूखा नही सोएगा।
बहुत सारे मध्यमवर्गीय परिवार है जिनकी नौकरी छूट जाने के कारण जिनको बहुत-सी कठिनाईयों का सामान करना पड़ रहा है। आप, निसंकोच मुझसे संपर्क करे। आपको आवश्यक मदद मिलेगी और आपका पहचान भी गोपनीय रखा जायेगा।”
इनसे सम्पर्क करने के लिए आप दिए गए इनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। –
8210744313(Mukund Jha)
पढ़ें खास खबर–
12 वीं को बोर्ड परीक्षा हुई रद्द। सभी होंगे पास।
यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।
अलीगढ़ में हुआ वैक्सीन जिहाद।