झारखंड
जमशेदपुर : ईद के मौके पर पत्रकारों ने बढ़ाई भाईचारे की मिठास

जमशेदपुर: ईद के शुभ अवसर पर उर्दू दैनिक “कौमी तंज़ीम” अखबार के सीनियर रिपोर्टर-कोल्हान, मो. सलमान खान के निवास स्थान पर शहर के कुछ गणमान्य पत्रकार पहुंचे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सभी ने भाईचारे और सौहार्द्र के प्रतीक इस त्योहार को मिठाइयों और सेवाईयों के साथ खुशियों में साझा किया।
ईद का पर्व न केवल खुशियों का खजाना है, बल्कि यह आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का भी प्रतीक है। यह हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को दर्शाता है, जिसे पूरी दुनिया में सराहा जाता है। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग एकजुट होकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं।
Read more : टमाटर से आमदनी नहीं होने पर किसान रसिक मांडी ने शुरू किया कसावा की खेती
इस विशेष मौके पर जमशेदपुर मिरर न्यूज चैनल के डायरेक्टर अमित कुमार, द न्यूज फ्रेम के डायरेक्टर अनिल कुमार मौर्य, न्यूज 2के इंडिया के डायरेक्टर आनंद प्रसाद, दहशत न्यूज चैनल के डायरेक्टर गिरि कुमार, आंशू न्यूज के डायरेक्टर मनीष कुमार और द न्यूज फ्रेम के सीनियर रिपोर्टर विश्वजीत नंदा उपस्थित रहे।
पत्रकारों की इस सौहार्द्र भरी भेंट से माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। मो. सलमान खान ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके आगमन पर आभार व्यक्त किया।
– रिपोर्टिंग टीम, जमशेदपुर