जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभुकों एवं क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के सदस्यों का छः दिवसीय EDP प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

उद्धमिता विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Development Programme) के अन्तर्गत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभुकों एवं क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के सदस्यों का छः दिवसीय EDP प्रशिक्षण का आज समापन किया गया।

विभागीय निदेश के अलोक में SHG Linkage घटक के अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु सभी ऋण प्राप्त लाभुकों एवम वैसे स्वयंसहायता समूहों के सदस्यों जिनका क्रेडिट लिंकेज हो गया है, को चरणबद्ध तरीके से Entrepreneurship Development Programme (EDP) के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे कि वे अपने व्यवसाय का सफलतापूर्वक व्यवस्थित तरीके से संचालन कर सकेंI इसी  क्रम में प्रथम चरण में कुल 192 लाभुकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 27/02/2023 से 04/03/2023 को चयनित प्रदाता संस्था CSS Education के माध्यम से किया गया।

THE NEWS FRAME

प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज  विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार के माध्यम से सभी स्वच्छता समूह की दीदियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं विशेष पदाधिकारी के द्वारा उन्हें  आशीष वचन दिया गया। EDP  नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी और सलिल तिर्की द्वारा संचालित किया  गया। 

DAY-NULM शहरी गरीबी उन्मूलन की एक महत्वपूर्ण योजना है,जिसके अन्तर्गत सरकार द्वारा उधमिता विकास के लिए शहरी गरीबों को अत्यंत कम दर पर बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है, किन्तु व्यवसाय को सफलतापूर्वक व्यवस्थित ढंग से चलाने में व्यावासिक कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया है, ताकि DAY-NULM के लाभुकों का व्यवसायिक कौशल हो सकेI इनके द्वारा उपस्थित लाभुकों से यह अनुरोध किया गया कि वे प्रशिक्षण में पूर्ण मनोयोग से भाग लिया तथा प्रशिक्षण के पश्चात् अपनी अपेक्षाओं से अवगत करवाएं, हर स्तर पर उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी I  इस अवसर पर CSS Education के डायरेक्टर पियूष कुमार, DAY-NULM में कार्यरत सभी सामुदायिक संगठनकर्ता (CO) एवं सामुदायिक संधानसेवी (CRP) तथा CSS Education के प्रशिक्षक एवं सहायक कर्मी उपस्थित थे। 

एकता में बल है, नारी शक्ति में दम है।

Leave a Comment